अयोध्या : रामायण मेला का शुभारम्भ किया गया।


Ayodhya: Ramayana fair was launched.

गुरुवार से श्रीराम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में अगहन पंचमी के अवसर पर आयोध्या में रामायण मेला का शुभारम्भ किया गया है। इस मेले का यह 42वां वर्ष है और इस बार समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी शामिल हो सकते हैं। तो वही, रंगमहल, जानकी महल, रामहर्षण कुंज और विअहुति भवन सहित अन्य मंदिरों में भी रामायण मेला का शुभारम्भ किया गया। बता दें कि इस मेले की शुरुआत चित्रकूट में 1968 को और अयोध्या में 1981 को हुई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen