मंगलवार की रात गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के पुलिस ने दियारा से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की और तस्करों के नए तरकीब का भी पर्दाफाश किया है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शौचालय सफाई मशीन की टंकी में विदेशी शराब भरकर दियारा क्षेत्र से ले जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जब छापेमारी की तो उन्हे एक टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब मिली। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
गोपालगंज : शौचालय सफाई मशीन की टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब बरामद।
