सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में कई महीने से महिला बाल विकास विभाग से मिलने वाला पोषाहार गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को नहीं मिला है। ब्लाक के जिम्मेदार नैफेड की ओर से होने वाली आपूर्ति पिछले पांच माह से बंद होने की बात कह रहे हैं और अब लाभार्थियों का सत्यापन करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी जुटे हुए हैं। हालांकि इस ब्लाक के कई गांवों में अब तक लाभार्थियों का सत्यापन का काम पूरा नही हो पाया है।
सुल्तानपुर : गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को नहीं मिला पोषाहार।
