बोरिस जॉनसन की सरकार में 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन अटर्नी जनरल थीं। वे हिंदू-तमिल परिवार से हैं। सुएला का जन्म 3 अप्रैल 1980 में लंदन में ही हुआ। ब्रेवरमैन ने जुलाई में एक लीडरशीप कैंपेन के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था- वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी। उन्हें यहां सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया। इसलिए मेरा पॉलिटिक्स में करियर बनाने का उद्देश्य साफ है। मैं इस देश में अवसर पैदा करने के लिए काम करुंगी। 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन नए प्रधानमंत्री के चुनाव की शुरुआत में लिज ट्रस के खिलाफ थीं। PM की रेस में सुएला का भी नाम था। ब्रेवरमैन को ब्रिटेन में शरण लेने वालों को रवांडा भेजने की सरकारी योजना का जिम्मा सौंपा गया था। इसमें इन्हे काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। ब्रेवर ने देश की गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन की नई गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
सुएला ब्रेवरमैन: साधारण से बनती असाधारण।
