on 4 Mar 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
बुधवार को ईडी ने हावड़ा, कोलकाता, आगरा और सिलिगुड़ी के दो चिटफंड कंपनियों के 15 परिसरों की तलाशी ली है, तो वही शुक्रवार को पावर एप बैंक मामले में मुंबई, सूरत और अहमदाबाद के 14 परिसरों की भी तलाशी ली गई है। प्राथमिकियों के आधार पर पिनकॉन और टावर इंफोटेक लिमिटेड समूह के खिलाफ ईडी ने 638 करोड़ रुपए और 156 करोड़ रुपए गबन के लिए धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
on 4 Mar 2023 , Concise by Komalvj, 0 0
महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में जबरदस्त हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को टी20 में बल्लेबाजों की रैकिंग में 21 पायदन की छलांग लगाई है। ऋचा घोष ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। जहां टीम के सीनियर बल्लेबाज रन नहीं बना पाए, वही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
on 4 Mar 2023 , Concise by parag, 0 0
मिलावटी और सिंथेटिक दूधों के उत्पादन पर नकेल कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक मॉनिटरिंग कमेटी बनायीं है।कमेटी ने राज्य सरकार से दाे साल के अंदर विभिन्न जिलाें में लिए गए दूध के सैंपल और उस पर हुई कार्रवाई की रिपाेर्ट मांगी है। मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे मिलावटी दूधों की बिक्री पर FSSAI ने संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है।
बिहार के सीतामढ़ी में एक दूल्हे की जयमाला के दौरान Dj की आवाज सुनने से मौत हो गयी. Dj की तेज आवाज से पहले दूल्हे को घबराहट हुयी और उसके बाद वह स्टेज पर गिर गया. उसके गिरते ही पुरे बारात में अफरातफरी का माहौल हो गया. दूल्हे को फ़ौरन एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया की उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुयी है.
on 3 Mar 2023 , Concise by parag, 0 0
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक चिट्ठी के माध्यम से धमकाया गया कि होली के दिन एयरपोर्ट पर केमिकल और ड्रोन से हमले किये जायेंगे। इस पत्र में 27 लोगों के नाम हैं जिनमे 3 लोग गया के हैं। चिट्ठी के मिलते हि हाई अलर्ट जारी कर दिया गया, तथा इसकी सुचना गृह मंत्रालय दिल्ली और गया एसएसपी को दे दी गयी है। इसके साथ हि पुलिस और जाँच एजेंसियां भी अलर्ट हो गयी हैं।
on 3 Mar 2023 , Concise by manishdubey, 0 0
चेन्नई. 2024 चुनाव को लेकर जहां पीएम पद पर कांग्रेस राहुल गांधी तो कोई नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, केजरीवाल को देखना चाहते हैं वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा सभी लोग उनकी बात का समर्थ करें। उन्होंने कहा कि वे खरगे से इस मामले में बात करेंगे।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी दो मार्च को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई. सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक उन्हें चेस्ट संबंधी परेशानी हुई है जिस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है। जनवरी माह में भी स्वास्थ्य संबंधी कारणों से भर्ती कराया गया था।
नई दिल्ली.पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा समेत कई दलों को फायदा हुआ है। भाजपा ने त्रिपुरा में फिर सरकार बनाई है। नागालैंड और मेघालय में भी मिलकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे कांग्रेस के कई नेता दबी जुवान से पार्टी का नुकसान बता रहे हैं तो कुछ छोटे राज्यों का चुनाव कहकर टाल रहे हैं।
नई दिल्ली. भाजपा ने नागालैंड में 12 तो मेघालय में तीन सीटों पर पताका फहराई है। भाजपा ने इन राज्यों में चर्च के एक विशेष वर्ग के विरोध के बाद भी यह विजय हासिल की है। भाजपा की यह रणनीति आने वाले समय में निर्णायक सिद्ध होगी। यहां ईसाई काफी संख्या में हैं। भाजपा ने हिंदुत्व और बीफ के मुद्दे को यहां नहीं उठाया। भाजपा अपनी पैठ आने वाले समय में और बनाएगी।
on 3 Mar 2023 , Concise by Palak, 0 0
उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 199 पदों पर नियुक्ति निकली है। हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए फॉर्म 20 मार्च तक भर सकते हैं।नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की कुल 199 वैकेंसी है।क्वालिफिकेशन : उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर नौकरी के लिए किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।फीस : असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती परीक्षा की फीस 500 रुपये है।एज लिमिट : 21 से 32 साल के बीच।
on 3 Mar 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
इंडिया और इंडोनेशिया के लिए मार्च में ColorOS 13 अपडेट मिलने वाली सभी फोन की लिस्ट ओप्पो ने जारी किया है। इस लिस्ट मे Oppo A77s, Oppo F19s, Oppo F21s Pro 5G, Reno 7, Reno 8, Find X3, Reno 6, Oppo Find X5 और Reno 5 जैसे कई फोन शामिल हैं। ColorOS 13 के अपडेट के बाद यूजर्स को स्पीड, अच्छी बैटरी लाइफ, एक्वामॉर्फिक डिजाइन थीम कलर और बेटर स्टेबलिटी के साथ कई नए फिचर्स मिलेगी।
गुरुवार कोCM योगी नेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के अधिकारियों से बात की।CM योगी ने कहा कि आस्था का सम्मान होगा‚ लेकिन अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में कई त्योहार मनाए जाएंगे।सीएम ने कहा कि आयोजकों को अनुमति देने से पहले उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बंध में शपथ पत्र लिया जाए।पिछले छह सालों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। इसे आगे भी बनाए रखना होगा।
1 मार्च से एपल ने आईफोन की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा किया है। नए कीमत के मुताबिक iPhone 1, iPhone 12, iPhone X और iPhone 13 मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए 73,00 रूपए यानी 89 डॉलर खर्च करनी पड़ेगी। इससे पहले बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत 5,700 रूपए यानी 69 डॉलर थी। बता दें कि आईफोन 14 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट 8,000 रूपए यानी 99 डॉलर चल रही है।
त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने एक पुरुष यात्री से 120 ग्राम सोने की चेन बरामद किया। रिपोर्टर्स के अनुसार गुरुवार को दुबई से लौटते समय चेकिंग के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने आरोपी यात्री के गुदा से 6 लाख रुपए के 120 ग्राम वजनी सोने की चेन बरामद की। त्रिची एयरपोर्ट पर ही सिंगापुर से तमिलनाडु जा रहे एक अन्य यात्री से एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने 279 ग्राम वजनी वाले 15 लाख रुपए का सोना बरामद किया।
आज दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अध्यक्षता में क्वाड के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी योंग और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन शामिल हुए। बैठक के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री ने हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के भविष्य को लेकर अहम बातें की। साथ ही उन्होंने यूक्रेन और रूस के बढ़ते युद्ध नीतियों पर भी चर्चाएं की।
हॉन्गकॉन्ग के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग लगने की बड़ी खबर सामने आई हैं। खबर के अनुसार आग की लपटे इतनी भयानक थी कि वहां से गुजर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। आग लगने के कारण इस इमारत में मोजूद तीन लाख चालीस हजार स्कवायर फीट वाले 500 कमरों को भारी नुकसान पहुंचा। कई घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पूर्व पार्षद और नेता संदीप देशपांडे के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। खबर के अनुसार सुबह शिवाजी पार्क के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले संदीप देशपांडे पर चार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। संदीप देशपांडे को गम्भीर हालत में फौरन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन अभी भी उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई हैं।
दो साल से भारत में अमेरिकी राजदूत की अनुपस्थिति को लेकर अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर ने अमेरिकी सरकार पर सवाल उठाया है। उनके अनुसार सीनेट से एरिक गारसेट्टी के नाम पर मंजूरी ना मिलने पर किसी अन्य योग्य व्यक्ति भारत में राजदूत के रूप में नियुक्त करना चाहिए। अमेरिका के सांसद मार्क वार्नर के अनुसार भारत और अमेरिका के मूल्यवान संबंधों के बावजूद वह लोग एक राजदूत नियुक्ति नहीं कर पा रहे हैं।
एमपीपीएससी ने जारी नोटिफिकेशनकिया।उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।खास तारीखें : आवेदन की शुरुआती तारीख : 09 मई 2023 , आवेदन की आखिरी तारीख : 08 जून 2023 एज लिमिट : 21 से 40 वर्ष के बीच।सैलरी : सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 3600 ग्रेड पे के तहत 9300 रुपये से 34800 रुपये दिए जाएंगे।
कानपुर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्च में ज्यादा गरमी पड़ेगी।मौसम में ग्लोबल वार्मिंग का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है।मार्च में हीट वेव की संभावना नहीं है। फरवरी से ही गर्मी का तापमान चढ़ने लगा था।लखनऊ मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद दानिश बताते हैं कि इस बार मौसम में ग्लोबल वार्मिंग का भी असर दिखाई पड़ रहा है।मौजूदा समय में लखनऊ का पारा सामान्य से 3°C अधिक है।
Submit