on 19 Jan 2023 , Concise by Palak, 0 0
पंजाब में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान के पूर्व निर्धारित समय से पहले रवाना होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।स्कूट एयरलाइन का विमान सिंगापुर के लिए शाम 7:55 बजे अमृतसर से उड़ान भरता है। यात्री समय पर आने पर पता चला, विमान दोपहर 3:०० बजे जा चुका है। देर रात तक उन्हे जब यह पता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा किया ।
Submit