on 18 Feb 2023 , Concise by Palak, 0 0
महा शिवरात्रि के अवसर परएमबीबीएस के पाँच छात्र गंगास्नान के लिए गये थे।कछला गंगा घाट पर दोपहर में हादसा हो गया, जहा पाँचो छात्रस्नान के दौरान बह गये। काफी समय बाद गोता खोर ने दो को भली भाँति बाहर निकला ,जिनमे भरतपुर राजस्थान निवासी 23 वर्षीय अंकुश पुत्र भूपेंद्र गहलोत और गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाकी तीन छात्र का अभी कुछ पता नही चला।
Submit