शुक्रवार को हुए आईपीएल के 66वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ, जिसमे राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया। इस जीत के नायक रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने 36 गेंदों पर 56 रन बटोरे। साथ ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी शेन मार्श के आईपीएल का 15 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए एक ही सीजन में 600 रन पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी है।
यशस्वी ने तोड़ा 15 साल का आईपीएल रिकार्ड।
