दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी के हुडको प्लेस इलाके में पति के आत्महत्या करने पर पत्नी ने भी आत्महत्या कर लिया। दोनों के आत्महत्या की बात पर इलाके मे सनसनी छा गयी है । पहचान पति अजयपाल और पत्नी मोनिका के रूप में हुई है। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। पति अजय एयर फोर्स का अधकारी था। उसके सुसाइड करने पर उसकी पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
पति की मौत के सदमे मे पत्नी ने भी किया सुसाइड।
