कैदी विधायक पति से मिलने के लिए, पत्नी निखत ने तोड़े सारे कानून।


To meet the prisoner MLA husband, wife Nikhat broke all the laws.

 विधायक अबास अंसारी रुपए की मध्यस्थता के जुल्म में चित्रकूट की जेल की सलाखों के पीछे बंद है। उसकी पत्नी निखत ने जेल के सारे नियमो का उलंगन कर दिया है। अपने पति से मिलने के लिए निखत ने जेल में दो महीने से घर की तरह डेरा डाला हुआ हैं। इस बीच उसने अपने पति 36 बार मुलाकात की है। जनवरी में पांच व फरवरी में एक दिन वह किन्ही कारण मिलने नहीं पहुंची थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen