टीपू सुल्तान की तलवार 140 करोड़ में बिकी।


Tipu Sultans sword sold for 140 crores.

18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान की तलवार की लंदन में नीलामी हुई, जिसमे तलवार 1.4 पाउंड अर्थात करीब 140 करोड़ रुपयों में बिकी। नीलामी का आयोजन नीलामी घर बोनहम्स ने करवाया। साथ ही, उनकी तरफ से जारी करे गए बयान में कहा गया कि तलवार की कीमत अनुमान से सात गुना अधिक लगी और नीलामी के दौरान लोगों में भी गर्मजोशी दिखी। बोनहम्स प्रमुख ने बताया कि ये तलवार सुल्तान के सभी हथियारों में सबसे महान थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen