बस पलटने से बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, चालीस हुए घायल।


Three people, including children, died forty, injured by bus overturning.

आपको बता दे घटना है करीब 11:30 बजे रात की जहा एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टक्कर खा कर पलट गई। हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की तुरंत मौत हो गयी और चालीस लोग बुरी तरह से घायल है। हादसा यमुना एक्स्प्रेस वे पर हुआ था। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस में वे लोग थे जो दिल्ली में देर रात तक काम करते है। घटना के वक्त सभी यात्री नींद मे थे लेकिन नींद खुलते ही चीखे सुनाई दे रही थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen