लखनऊ में पीएफआई के नेटवर्क को तोड़ने में सुरक्षा एजेंसी छापेमारी कर रही है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक पीएफआई से जुड़े काकोरी निवासी अब्दुल माजिद को गोमतीनगर के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया गया है। उसको डेढ़ साल पहले एटीएस ने भी पकड़ा था। आजकल जमानत पर है। उसके पास से 3 मोबाइल फोन और PFI से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। मदयेगंज के मक्कागंज से गिरफ्तार पीएफआई के सदस्य मोहम्मद अहमद बेग के 3 साथियों की एसटीएफ तलाश कर रही है।
पीएफआई का तीसरा सदस्य गिरफ्तार।
