हनीमूनर्स की जन्नत ,मालदीव में होते है दुनिया के सबसे ज्यादा तलाक।


The worlds most divorce is in the Maldives.

हिन्द महासागर में बसा छोटा सा द्वीप मालदीव घूमने के लिए नए जोड़ों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन यहाँ पर दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक होते है। रिसर्च से  पता चला है कि यहाँ आज से नहीं, दशकों से ये चला आ रहा है वर्ष  2000 में यहां अनुमानन 4 हजार शादियों पर 2 हजार डिवोर्स हुए , इसका प्रमुख कारण यह है कि यहाँ अधिकतर मछुआरे रहते है, जिन्हे लंबी यात्रा के लिए यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में वे अपने पहले साथी को तलाक दे देते है, ताकि वो अपनी जिंदगी अच्छे से बीता सके। ज्ञात हो, सबसे ज्यादा तलाक वाले देश के रूप में मालदीव का नाम गिनीज़ बुक में भी शामिल है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen