वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम हमको जोड़ती है : सीएम योगी


The theme of Vasudhaiva Kutumbakam connects us: CM Yogi

 G20 डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में जो कुछ भी है, वह मेरा है। इसमें वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की भावना निहित है। इसलिए आज हम एक साथ यहां इस मंच पर हैं। ये वसुधैव कुटुम्बकम् के साथ हम सबको जोड़ता है। ये वास्तव में भारत का प्राचीन श्लोक है। जो भारत की सोच को प्रदर्शित करता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen