कानपुर देहात में जल कर मरी मां-बेटी का अंतिम संस्कार।


The last rites of the dead mother and daughter will be performed at Bithur Ghat in Kanpur by burning in Kanpur countryside

 कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए थे। घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen