आपको बता दे हाल ही मे कार्तिक अर्यांन की रिलीज़ हुई मूवी "सहज़ादा" को लोगो ने रिजेक्ट कर दी है। दरसल यह मूवी निर्देशक रोहित धवन की साउथ मूवी अला वैकुंठपुरमलो की रीमेक है। इस फिल्म को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने की थी। और इस फिल्म बहुत सफ़लता मिली थी। लेकिन सहज़ादा फिल्म को लोगो ने नापसंद कर दी है। कार्तिक को कॉमेडी के साथ एक्शन करते देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे लेकिन मूवी पूरी कॉपी होने के कारण लोगो को पसंद नहीं आई।
शहजादा को दर्शकों ने किया रिजेक्ट ।
