कर्नाटक में कांग्रेस के भारी मतों से जीतने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था, लेकिन अब उस प्रश्नचिन्ह का जवाब मिल चुका है। तमाम बैठकों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री व डीके शिवकुमार नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 20 मई को दिन में 12:30 बजे बेंगलुरू में होगा। ज्ञात हो, बुधवार को राहुल गांधी और खरगे के बीच काफी लंबी बातचीत चली, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री।
