नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन पर आर्यन खान की गिरफ़्तारी के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगा हुआ है, जिसके साथ अब उनके खिलाफ सीबीआई की तरफ से भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। अब इसी मामले में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया है कि ये सब बदले की भावना से उनके साथ किया जा रहा है।
समीर वानखेड़े की बॉम्बे हाई कोर्ट को अर्जी।
