भाजपा शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनाव 2024 के मूड में आ गया है। गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में दो पार्टी अध्यक्ष JP Nadda दक्षिण में सक्रिय दिख रहे हैं। आम तौर पर जनता के सामने जाने की शुरूआत अभी बाकी है। इसी बीच PM मोदी 24 मार्च को काशी आ रहे हैं वहां उनके स्वागत की त्यारी पूरे जोरोशोर से की जा रही है। BJP 24 मार्च से विधिवत चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है।
BJP के मिशन -2024 का आज काशी से आगाज करेंगे पीएम मोदी
