2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी : CM योगी


Parallel government used to run with organized crime before 2017: CM Yogi

सीएम योगी ने यूपी विधानसभा सत्र के 10वें दिन बजट पर विधान परिषद में संबोधन दिया। योगी ने कहा, "2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी। बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था। CM योगी ने कहा, "इन्वेस्टमेंट के लिए पहली बार टीम यूपी देश के बाहर गई। देश के अलग अलग महानगरों में रोड शो किया गया। ये बजट समग्र विकास के लिए आत्मनिर्भर बनाने वाला है। वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen