ड्यूक ऑफ ससेक्स के प्रवक्ता के हवाले से रायटर्स ने बयान दिया की मंगलवार की रात वीमेन ऑफ विजन अवॉर्ड सेरेमनी से घर वापस लौटने के दौरान ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की कार का पापराजी ने 2 घंटे तक पीछा किया। कार में उनके साथ उनकी मां भी मोजूद थी। प्रवक्ता के अनुसार यह बेहद विनाशकारी साबित हो सकता था और बहुत ही बड़ा हादसा होते होते बचा है।
पापराजी ने कई घंटे पीछा किया प्रिंस हैरी के परिवार को।
