यूट्यूब के CEO बने नील मोहन।


Neil Mohan was made CEO of "YouTube".

नील मोहन की यूट्यूब में सीईओ के तौर पर नियुक्ति ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि नील मोहन पहले भारतीय मूल के हैं, जिन्हें दुनिया की किसी बड़ी कंपनी का सीईओ बनाया गया है। इसके पहले भी ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वह लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen