कोरोना महामारी शुरु होने के बाद नवम्बर 2021 तक जहाँ लोगो को नौकरी संबंधित परेसानियो का सामना करना पड़ा और अपनी सेविंगस को बचाने के लिए ज़ूझना पड़ा, वहीं देश के सबसे बड़े अरबपतियो को वही पिछले साल नवम्बर मे 121 फीसदी का लाभ हुआ । देश में अमीरी और गरीबी के बीच के फ़र्क़ को लेकर बहस चल रही हैं, हालाकि विकासशील भारत में यह अंतर बढ़ता जा रहा है।