कुछ दिनों की ठंडक के बाद गर्मी ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है, ऐसे में मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार भारत के केरल में मॉनसून का आगमन देरी से होगा। पिछले कुछ वर्षों में मॉनसून का आगमन 29 मई से 1 जून के बीच में भारत में होता रहा है, लेकिन इस वर्ष भारत में मॉनसून का आगमन 4 जून का बताया जा रहा है।साथ ही, मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि अल नीनो के प्रभाव होने के बावजूद 96% बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान,देश में देरी से आएगा मॉनसून।
