सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 5 दिनों से मुठभेड़ जारी है। शनिवार को भी कश्मीर के अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। बारिश के बीच भी दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। वहा एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए ड्रोन के जरिए सेना इलाके की निगरानी कर रही है। कश्मीर के ADGP विजय कुमार के अनुसार, 2-3 आतंकी पीर पंजाल के घने जंगलों में भी छिपे हुए है।
कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक आतंकी की मौत।
