सेल्फ़ी फ्लॉप होने के जिमेदार कपिल शर्मा : मनोज देसाई


Kapil Sharma, who is a self -flop: Manoj Desai

 अभी कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फ़ी थिएटर मे औंधे मुह गिरी है। 150 करोड़ के बजट में बनी 'सेल्फी' ने ओपनिंग डे पर महज 2.55 करोड़ की कमाई की थी।अक्षय की लगातार पाॅच फिल्म फ्लॉप हो गयी है। इस पर थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने अभिनेता के साथ फिल्म फ्लॉप होने का जिमेदार कपिल शर्मा को बताया है। मनोज देसाई ने नाराज़गी दिखाते हुए अपना वीडियो जारी किया और इसका दोषी कपिल को बताया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen