अभी कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फ़ी थिएटर मे औंधे मुह गिरी है। 150 करोड़ के बजट में बनी 'सेल्फी' ने ओपनिंग डे पर महज 2.55 करोड़ की कमाई की थी।अक्षय की लगातार पाॅच फिल्म फ्लॉप हो गयी है। इस पर थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने अभिनेता के साथ फिल्म फ्लॉप होने का जिमेदार कपिल शर्मा को बताया है। मनोज देसाई ने नाराज़गी दिखाते हुए अपना वीडियो जारी किया और इसका दोषी कपिल को बताया।
सेल्फ़ी फ्लॉप होने के जिमेदार कपिल शर्मा : मनोज देसाई
