कैमूर से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। जहां टीचर ने मासूम के साथ रेप किया। सोमवार की देर रात मोहनिया स्टेशन के पास बच्ची भटक रही थी, तभी आरोपी टीचर की नजर उस पर पड़ी। बहला-फुसलाकर (13 ) किशोरी के साथ रेप किया। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बबलू कुमार की उम्र 23 साल है।
13 साल की बच्ची से डांस टीचर ने किया रेप।
