भारतीय वायुसेना खरीदेगी 100 मेड-इन-इंडिया LCA मार्क 1A फाइटर जेट।


Indian Air Force will buy 100 Made-in-India LCA Mark 1A Fighter Jet.

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन दौरे के समय यह घोषणा की है कि भारतीय वायुसेना 100 मेड-इन-इंडिया LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने वाली है। यह फाइटर जेट तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन होने वाला है, जहा रडार सिस्टम और अपग्रेडेड एवियॉनिक्स सिस्टम लगे हुए है। पुराने मिग-21 को रिटायर करने के लिए भारतीय वायुसेना इन एयरक्राफ्ट को खरीदने वाली है। वायुसेना प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई एक मीटिंग के बाद इन एयरक्राफ्ट को खरीदने का फैसला लिया गया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen