पीएम मोदी ने की मन की बात, सोलर एनर्जी, नारी सशक्तिकरण रही मुख्य बाते।


In PM Modis mind, let us know what to say to the Oscar Award with solar energy, women power, with solar energy, women power,

 नरेंद्र मोदी ने आज 26 मार्च को 'मन की बात' के 99वें एपिसोड को संबोधित करते हुए उन्होंने अंगदान और सोलर एनर्जी पर खास ध्यान दिया। बता दें कि इसके अलावा प्रधानमन्त्री ने नारी शक्ति, सौराष्ट्र तमिल संगमम और सियाचिन में तैनात पहली महीला कैप्टन शिवा चौहान का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जहां भारत के जन-जन के मन की बात हो वहां प्रेरणा ही कुछ और होती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen