सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है : सीएम योगी


Government is not short of money: CM Yogi

गुरुवार को सीएम योगी ने KGMU में एशिया की पहली पैथोजेन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण किया। CM ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में KGMU का बड़ा योगदान रहा है। KGMU परिवार को इस बात के लिए भरोसा देता हूं कि सरकार के पास पैसे की कमी नही है।  नेशनल मेडिकल काउंसिल के नई शर्तो में बदलाव आया है। उनकी शर्तो में काफी सरलता आई है। मेडिकल क्षेत्र में नए प्रयोग करने की आवश्यकता है, ये आपके लिए एक नए अवसर तरीके से होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen