गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का उनकी पत्नी निकोल शनाहन से तलाक हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई महीनों से निकोल और एलन मस्क का अफेयर चल रहा है। कोर्ट के दस्तावेज के तहत सर्गेई और निकोल की तलाक की प्रक्रिया 26 मई को पूरी हो चुकी थी। अब दोनों को ही उनकी 4 साल की बेटी की जॉइंट कस्टडी दी गई है। बता दे की पेशे से निकोल एक बिजनेसवुमन और वकील हैं।
गूगल के को-फाउंडर का उनकी पत्नी से तलाक, एलन मस्क के साथ अफेयर की खबरें आई सामने।
