दो वर्षों से एक्टिव नहीं हुए गूगल अकाउंट्स को गूगल ने बंद करने का एलान किया है। गूगल के अनुसार सिक्योरिटी के तहत दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं हुए अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। जिसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से होगी। गूगल के इस फैसले के बाद Docs, Gmail, Meet, Drive, Calendar, YouTube और Google Photos का एक्सेस खत्म हो जाएगा। हालाकि बिजनेस अकाउंट और स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
कई गुगल अकाउंट्स को डिलीट करेगा गूगल।
