आपको बता दे घटना है, अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह की जहाँ पर एक दुस्कर्मि युवक की बेरहमी से हत्या उसकी प्रेमिका और नये प्रेमी ने कर दी। वारदात को सोमवार को अंजाम दिया गया था। पुलिस के जाँच करने पर प्रेमिका युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है सच पूछने पर पता चला कि उस युवक ने उस युवती के साथ दुस्करम किया था उसके प्रेमी के बाल काटे थे। बदले के लिए ये सब किया है।
प्रेमिका ने नये प्रेमी संग पुराने को दी दर्दनाक मौत।
