लोगों से लड़ी, ताने सहे, लेकिन डांस करती रही : गुलाबो


Fought people, taunted, but kept dancing: Gulabo

बाड़मेर नगर परिषद ने महावीर टाउन एक प्रोग्राम में प्रफोर्म करने के लिए शनिवार को पद्मश्री गुलाबो सपेरा पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके कबीले में बेटी होने पर जमीन में जिंदा दफना दिया जाता था। जहां लड़की पैदा होना किसी अभिशाप से कम नहीं था, आज उसी कबीले की लड़कियां डांसर, सिंगर, एक्टर बन गई हैं। अपने कबीले का परचम देश-विदेश में लहरा रही हैं। अब समाज का हर परिवार बेटी का धूमधाम तरीके से वेलकम करते है। यह सब उन्हीं की वजह से हो पाया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen