बाड़मेर नगर परिषद ने महावीर टाउन एक प्रोग्राम में प्रफोर्म करने के लिए शनिवार को पद्मश्री गुलाबो सपेरा पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके कबीले में बेटी होने पर जमीन में जिंदा दफना दिया जाता था। जहां लड़की पैदा होना किसी अभिशाप से कम नहीं था, आज उसी कबीले की लड़कियां डांसर, सिंगर, एक्टर बन गई हैं। अपने कबीले का परचम देश-विदेश में लहरा रही हैं। अब समाज का हर परिवार बेटी का धूमधाम तरीके से वेलकम करते है। यह सब उन्हीं की वजह से हो पाया।
लोगों से लड़ी, ताने सहे, लेकिन डांस करती रही : गुलाबो
