टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी फेम एक्टर आकाश चौधरी पर एक फैन ने अटैक किया है। इस मामले से जुड़ा एक विडिओ बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडिओ में साफ देखा गया है की एक फैन ने पहले तो ऐक्टर के साथ सेल्फी ली, पर जब ऐक्टर जाने लगा फैन ने उनपर बोतल फेक कर मारा था। ऐक्टर ने उनको ऐसी हरकत करने से माना किया था, लेकिन फैन ने फिर से इसी हरकत को अंजाम दिया था।
सेल्फी लेने के बाद एक्टर पर फैन ने किया अटैक।
