मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के एगरा में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे 7 लोगों की मृत्यु हो गई तथा कई घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की विस्फोट इतना खतरनाक था कि जिस मकान में ये काम किया जा रहा था, वह पूरा ढह गया। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए है और मृतकों के परिवार को 2.5 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट।
