ब्रजेश पाठक लगातार दूसरे दिन KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। मरीजों और तीमारदारों से बातचीत के दौरान बेहद सरलता से डिप्टी सीएम ने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। शुक्रवार सुबह अचानक से ब्रजेश पाठक KGMU मुख्य परिसर पहुंचे। पुलिस चौकी के निकट OPD पंजीकरण के लिए मरीजों की कतार लगी थी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर OPD में बैठे। वार्ड में भर्ती मरीजों को भी समय से देखे। किसी भी मरीज के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे KGMU
