गोमती रिवर फ्रंट योजना को लेकर इशारों में अखिलेश ने कहा- शहर में नदियां साफ करने का काम सपा सरकार ने किया था। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नावें भी खरीदी थी। मगर लगता है कि सरकार ने उन नावों को डस्टबीन में डाल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। सपा प्रमुख अखिलेश ने इसे उद्योगपतियों का क्रूज बताया है।
गंगा विलास उद्योगपतियों का क्रूज : अखिलेश यादव
