दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने गलत बताया है। केंद्र सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिया है। यह फैसला दिल्ली में मौजूद कई संवैधानिक संस्थानों जैसे सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति कार्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि वे अरविंद केजरीवाल से डरते हैं और यह साफ तौर पर कोर्ट की अवमानना है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदला।
