गुजरात के बहुचर्चित बिलकिस बानो दुष्कर्म कांड के दोषियों की रिहाई पर एक भाजपा विधायक ने आरोपियों के 'संस्कारों' की दुहाई दी है। ओवैसी ने गुजरात व केंद्र सरकार पर तंज कसा है। ओवैसी ने कहा कि 'हमें अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि कम से कम गोडसे तो फांसी दी गई थी। आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा की गुजरात हो या कठुआ दुष्कर्मियों के साथ खड़ा रहना भाजपा की नीति रही है।
कम से कम गोडसे को तो फांसी दी गई - ओवैसी
