“2022 App Store Transparency Report” से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के आदेश के बाद एपल ने भारत में 14 मोबाइल एप्स बैन किए हैं। भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन करने के कारण इन एप्स को बैन किया गया है। अब तक एपल ने एप स्टोर से 1,474 एप्स हटाए हैं। एपल के अनुसार एप स्टोर की नीतियों का बार-बार उल्लंघन, स्थानीय कानूनों का उल्लंघन, नियामक मांगें और धोखाधड़ी के कारण इन एप्स को बैन किया गया है।