जैसा आपको पता है कि हाल ही मे अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फ़ी रिलीज़ हुई है। यह फिल्म बनने मे करीब 150 करोड़ का खर्च हुआ है लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के पहले दिन ही बेहद खराब ओपनिंग रही है। आपको बता दे अक्षय कुमार की ये पाँचवी फिल्म है जो बेहद बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की फ्लोप होने का जिमेदार खुद को कहा है। और कहा है कि क्रिकेटर हर रोज सेंचुरी नहीं मारता।'
अक्षय कुमार की पाँचवी फिल्म 'सेल्फ़ी' हुई फ्लॉप।
