शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि वह 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने जा रही है। साथ ही, आरबीआई ने 2018-2019 में ही उन नोट को छापना बंद कर दिया था इसलिए अन्य बैंकों को सलाह दी है कि वे सब 2,000 रुपए के नोट जारी करना बंद करदे। ये भी बताया गया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। ऐसे में, अभी जिनके भी पास 2,000 रुपए की नोट है वे बैंक से बदलवा सकते है।
RBI का निर्देश,बंद होने जा रहे 2,000 रुपए के नोट।
