मंगलवार को आयोद्धा में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने INDIA गठबंधन के खिलाफ धर्मादेश जारी कर एक विवादित बयान दिया है। उनके अनुसार, INDIA गठबंधन को वोट देना गोहत्या के बराबर हैं, इसलिए सनातन धर्म वाले लोग यह भूल न करे। जातिवाद और भाषावाद और क्षेत्रवाद के नाम पर एक दूसरे के दुश्मन न बन कर इस गठबंधन का बहिष्कार करें। डीएमके नेता ने खुद बोला है की इस गठबंधन की स्थापना सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है।
अयोध्या : INDIA को वोट देना गोहत्या के बराबर हैं, जगद्गुरु परमहंसाचार्य का विवादित बयान।
