एक बार फिर से अयोध्या में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। शुक्रवार सुबह अयोध्या के इनायतनगर के हिसामुद्दीनपुर गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। अगले 48 घंटे में अयोध्या के अलावा यूपी के बाकी 24 जिलों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं और पूर्वांचल क्षेत्र में मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।