सोमवार को उत्तर प्रदेश विकास मिशन के अंतर्गत डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्थित कौशल विकास हब में पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रशिक्षण का प्रथम बैच शुरू किया गया है, साथ ही एसेंशियल आयल एक्सट्रैक्शन पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई। विश्वविद्यालय में टरिज्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और एग्रीकल्चर में सरकारी प्रशिक्षण प्रदाता के तौर पर 4 बैच का लक्ष्य आबंटित किया गया है। इस मौके पर विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने पहुंच कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
अयोध्या : कौशल विकास हब में प्रशिक्षण का प्रथम बैच शुरू किया गया।
