अयोध्या के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बबलू चौधरी, बलराम यादव, अचल यादव, अनिल यादव, लड्डू लाल यादव, रुखसार अहमद, रामकुमार अवस्थी, चौधरी सिंह, रुखसार अहमद, जगन्नाथ यादव और जेपी यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने अपनी बात रखी। उनके अनुसार, अयोध्या के अलावा पूर्वांचल की राजनीति में भी कद्दावर नेता के रूप में मित्रसेन यादव को जाना जाता है। उन्होंने हमेशा ही शोषित वंचितों, अल्प संख्यकों और पिछड़ों दलितों की लड़ाई लड़ी थी।