बीते 6 सितंबर को कुछ हमलावरों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय के बड़े पुत्र अजय पाण्डेय और उनके दो दोस्त हिमाचल सिंह, तुषार सिंह पर लाठी डंडा भाला और कट्टे से हमला किया था, इस हादसे में घायल तीनों पीड़ितो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद अमृत पांडेय की तहरीर पर रौनाही पुलिस ने मार्कंडेय यादव सहित 6 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, पर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी राज करन नय्यर ने चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव का तबादला कर दिया है। एसपी देहात अतुल सोनकर के अनुसार पुलिस ने मारकंडेय यादव, राजितराम, राघवराम, रक्षाराम, रामजियावन, रज्जू, झब्बर के अलावा 15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अयोध्या : भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे पर हमले का मामला, 6 लोगों पर FIR दर्ज।
