अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ नगर बनाने के लिए इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 पखवाड़े की शुरुआत किया गया है। गुरुवार की सुबह 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने इस मिशन के तहत फ्लैग रन निकाला। साथ ही निगम के अफसरों और बच्चों द्वारा जगह - जगह से कूड़ा उठाया गया और विभिन्न प्रेरणादायी स्लोगन के साथ बच्चो ने लोगों को जागरूक किया। वही नगर आयुक्त विशाल सिंह ने लोगों से जगह जगह कूड़ा न फेंकने की अपील की।
अयोध्या : 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 पखवाड़े की फ्लैग रन निकाला।
