अयोध्या : 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 पखवाड़े की फ्लैग रन निकाला।


Ayodhya: 5000 children from 7 schools took out the Indian Cleanliness League 2.0 fortnary plog run.

अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ नगर बनाने के लिए इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 पखवाड़े की शुरुआत किया गया है। गुरुवार की सुबह 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने इस मिशन के तहत फ्लैग रन निकाला। साथ ही निगम के अफसरों और बच्चों द्वारा जगह - जगह से कूड़ा उठाया गया और विभिन्न प्रेरणादायी स्लोगन के साथ बच्चो ने लोगों को जागरूक किया। वही नगर आयुक्त विशाल सिंह ने लोगों से जगह जगह कूड़ा न फेंकने की अपील की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen